माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत ‘पिया हवे गुलरी के फुलवा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

जब वाइफ अपने हसबैंड की तारीफ के पुल बाँधने लगे तो समझो कि उसे तीनों लोक की खुशियां मिल गई हैं। ऐसे में वह पत्नी अपने पति पर सारे जहाँ की खुशियां वार देती है। इसी विषयवस्तु पर बनाया गया भोजपुरी लोकगीत ‘पिया हवे गुलरी के फुलवा’ लेकर आई हैं अदाकारा माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव। इस गाने में अपनी मनमोहक अदायगी से माही श्रीवास्तव सबको मोहित कर रही हैं। वहीं गायिका गोल्डी यादव अपनी सुरीली स्वर से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। यह लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपनी शादीशुदा लाइफ से बहुत खुश हैं। उन्हें उनका पति खूब प्यार करता है और वह भी अपने पति पर सब कुछ वार देती हैं। वह अपनी साखियों से पति की तारीफ करते हुए कहती हैं कि…

‘परते  नूर से नुरा गइनी, पियवा के प्यार से अघा गइनी, बाजे पायल चूड़ी करत छन छन बाटे हो, छन छन बाटे हो, पिया बाटे गुलरी के फुलवा, बोलिया लागे रसगुलवा, जिनगी धन बाटे हो…’

इस लोकगीत को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘हसबैंड और वाइफ के बीच हमेशा प्यार बना रहना चाहिए और तभी घर स्वर्ग बनता है। ऐसे सब्जेक्ट पर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर, जो कला और संगीत प्रेमी हैं ने ये लोकगीत बनाया है। जिसकी जितनी तारीफ की जाय वह कम ही होगी। वे हमेशा नये-नये कॉन्सेप्ट पर फ़िल्म और गाने बनाते हैं। इसके लिए उन्हें दिल से आभार व्यक्त करती हूं। इस गाने को ऑडियंस भरपूर प्यार दे रहे हैं। इसके लिए मैं सभी श्रोताओं और दर्शकों को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।’

वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘इस तरह के लोकगीत जब सिंगिंग करने का मौका मिलता है तो दिल से काफी प्रसन्नता होती है। इस गाने को गाकर मुझे दिल से बहुत अच्छा लगा है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ इस लोकगीत को बहुत ही अच्छा बनाने के लिए रत्नाकर सर को दिल से धन्यवाद देती हूं। साथ ही यह सांग पसंद करने के लिए सभी श्रोताओं को धन्यवाद देती हूं।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘पिया हवे गुलरी के फुलवा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने  अपने हुश्न से बिजली गिराया है। इस गाने को शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार छोटू रावत ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत ‘पिया हवे गुलरी के फुलवा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Print Friendly, PDF & Email
Previous post Xishmiya Brown EXPLODES Onto The Scene Radiating RAW Energy And Fearless Style
Next post ‘Mumbai Blues’ Announced Alongside Mumbai New Talent Film Awards 2025 by FTPC India and Producers Suraj Singh MAS & Chaitanya Janga