प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ का दिखा खतरनाक एक्शन भोजपुरी फिल्म ‘आंखें’ के ट्रेलर में

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ दमदार अभिनय एवं चैलेंजिंग रोल निभाकर करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। उनकी जब भी कोई फिल्म आती है तो वह दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होती है। ऐसे में प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ के हैरतअंगेज कारनामों से भरपूर भोजपुरी फिल्म ‘आंखें’ का ट्रेलर ऑडियंस के बीच आ गया है। एक अनोखी फिल्म, अनोखे अंदाज में प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ के खतरनाक एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म ‘आंखें’ का ट्रेलर देसी धुंस के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। 4 मिनट 15 सेकंड के इस ट्रेलर में प्रदीप पांडेय ‘चिंटू अलग-अलग शेड्स में अपने लाजवाब अभिनय का अमिट छाप छोड़ रहे हैं। उनका डायलॉग और एक्शन का पंच हर किसी को आश्चर्यचकित कर रहा है। इस फ़िल्म में उनके साथ यामिनी सिंह और आस्था सिंह की केमेस्ट्री बहुत मजेदार दिख रही है। अभिनेता आशीष सिंह बंटी ने अहम भूमिका में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। दिग्गज अभिनेता सुशील सिंह और संजय पांडेय तथा साउथ फिल्मों के विलेन अमित तिवारी अपने-अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीत रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में वह सब कुछ है, जो एक सुपरहिट फिल्म में होना चाहिए। इस फिल्म के ट्रेलर को बहुत अच्छे-अच्छे कमेंट लोग कर रहे हैं। इससे लग रहा है यह फिल्म सिनेमाघरों में सुपरहिट का परचम लहराएगी।

गौरतलब है कि संकट मोचन फिल्म इंटरनेशनल प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता हैं। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। सह-निर्माता संजय गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव हैं। कथा, पटकथा व संवाद वीरू ठाकुर ने लिखा है। संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार प्यारे लाल यादव, संदीप साजन, छोटू यादव हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’, आशीष सिंह बंटी, यामिनी सिंह, आस्था सिंह, स्वर्गीय ब्रिजेश त्रिपाठी, रचना सिंह, सुशील सिंह, संजय पांडेय, अमित तिवारी, श्रद्धांजली यादव, लोटा तिवारी, बबलू खान हैं। छायांकन डी. वेंकट राजू, संकलन दिपक जऊल, मारधाड़ एस. मल्लेश, कला विजय गुप्ता, नृत्य मनोज गुप्ता का है। पार्श्व संगीत असलम सुर्ती, कास्टयूम कविता-सुनिता, वीएफ़एक्स इन्द्र यादव, डीआई इन्द्र यादव, मिक्सिंग इंजीनियर बिट्टू सिंह, साउंड इफेक्ट देवराज विसवाल का है। पोस्ट प्रोडक्शन हाफ माइंड स्टूडियो में किया गया है। मुख्य सहायक निर्देशक विकास पाण्डेय, सहनिर्देशक मुकेश तिवारी, मार्केटिंग हेड दिलशाद शाह वारसी कार्यकारी निर्माता प्रशांत द्विवेदी हैं। स्टिल तपन, डिजाइन मुर्मु ने किया है।

प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ ने बताया कि ‘इस फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद अच्छी है, जोकि रोमांच से भरपूर है। मुझे जब इस फिल्म की कहानी के बारे में बताया गया तो मैंने तुरंत हाँ कह दिया था। यह फिल्म दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगी। यह फ़िल्म पूरी तरह से पैसा वसूल होने वाली है, जिसे दर्शक पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों में और टेलीविजन पर भी देख सकेंगे। उम्मीद है कि मेरी हर फिल्मों की तरह इस फिल्म को भी लोग देखकर अपना प्यार आशीर्वाद देंगे।’

प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’, आशीष सिंह बंटी, यामिनी सिंह, आस्था सिंह की ‘आंखें’ का ट्रेलर देसी धुंस पर हुआ रिलीज

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का देवीगीत ‘मुरतिया गजब लागेला’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही हुआ वायरल
Next post Indian Bangla Club Presents Andheri Link Road Sarbojanik Durga Puja 2025