वायरल फ़ौज़ी अस्पताल में भर्ती, बेटे दीपक सारस्वत ने फेसबुक पर किया इमोशनल पोस्ट

हाल में वायरल हुए BSF के जवान अशोक कुमार शर्मा, इन दिनों दिल्ली के अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं, जानकारी उनके बेटे दीपक सारस्वत ने खुद अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये दी l

सारस्वत ने पिताजी के साथ एक फोटो शेयर किया और भावुक अंदाज़ में लिखा कि -“फ़ौज़ी अब कमजोर हो चला हैं, पर अब उनका सारा बोझ में अपने कंधो पर संभालूंगा, ताकि उनके चेहरे पर हिम्मत और मुस्कान फिर से आ सके”

इस फोटो को लाखों लोगों ने देखा और अपनी सहानभूति प्रतिक्रिया भी दी, अभी तक फोटो को 10000 से अधिक लोगो ने लाइक किया हैं

गौरतलब है, दीपक सारस्वत एक फेमस सोशल मीडिया चेहरे हैँ, जो लोगो को इन्साफ दिलाने और गरीबों कि सेवा करने के लिए जाने जाते हैँ l

कुछ महीनों पहले अपने पिताजी के रिटायरमेंट पर कई वीडियो करोड़ों दर्शकों में वायरल हुए l

पिताजी के साथ स्टेशन पर भव्य स्वागत का वीडियो 1 करोड़ लोगो द्वारा देखा गया, जिस पर 1 मिलियन स्वागत भी ज्यादा लाइक मिले l

ये अब तक किसी फ़ौज़ी के रिटायरमेंट का सबसे वायरल वीडियो माना जा रहा है l

स्वास्थ्य के सम्बन्ध में अधिक जानकारी नहीं मिल पायी है, किन्तु सारस्वत अपने पिताजी के इस हालात में साथ बैठे उदास बैठे दिखाई दे रहे है l

वायरल फ़ौज़ी अस्पताल में भर्ती, बेटे दीपक सारस्वत ने फेसबुक पर किया इमोशनल पोस्ट

Print Friendly, PDF & Email
Previous post Stunning Stylish Hot Pics Of Angel Tetarbe On Jones Beach New York
Next post Embrace Oneness A Journey To Unity And Transformation – Rajan Luthra