धनंजय तिवारी निर्देशित कृष्णा ज. हलवाई की भोजपुरी फिल्म की मुहूर्त करके शूटिंग शुरू भदोही में

आदिदेव एंटरटेनमेंट व शुजाय म्यूजिक प्रा.लि. प्रस्तुत फिल्म निर्देशक धनंजय तिवारी और फिल्म निर्माता कृष्णा ज. हलवाई द्वारा बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म ‘प्रोडक्शन नं०1’ शुभ मुहूर्त करके शूटिंग शुरू कर दी गई है। बता दें कि विधिवत मंत्रोच्चारण, पूजा, अर्चना करके उत्तर प्रदेश के जिला भदोही के महाराजगंज में फिल्म ‘प्रोडक्शन नं०1’ की शूटिंग भव्य पैमाने पर शुरू कर दी गई है। इस शुभ अवसर पर खासमखास विशिष्ट अतिथियों सहित फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक, कलाकार सहित फ़िल्म की पूरी यूनिट मौजूद थे। फ़िल्म का शुभ मुहूर्त संपन्न होने और शूटिंग शुरू होने पर सभी ने एक दूसरे को शुभकामना और बधाई दिया।

गौरतलब है कि आदिदेव एंटरटेनमेंट व शुजाय म्यूजिक प्रा.लि. प्रस्तुत फिल्म ‘प्रोडक्शन नं०1′ के निर्माता कृष्णा ज. हलवाई हैं, मनोरंजन से भरपूर संदेशपरक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म के कुशल निर्देशन की कमान निर्देशक धनंजय तिवारी संभाल रहे हैं, जो बेहतरीन सिनेमा बनाने के लिए जाने जाते हैं। लेखक सभा वर्मा हैं। डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं। संगीतकार रोशन सिंह,

ईपी अरविंद तिवारी, कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार, आर्ट डायरेक्टर शिवा, ड्रेस डिजाइनर बादशाह खान हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार कुंदन भारद्वाज, अपर्णा मल्लिक, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, प्रियांशु सिंह, परी सिंहानिया, तरुण कुमार, संजीव मिश्रा, शमीम खान आदि हैं।

उल्लेखनीय है कि निर्माता कृष्णा ज. हलवाई और निर्देशक धनंजय तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि शुजाय म्यूजिक प्रा.लि. के ओनर शुभम सिंह को हम तहेदिल से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करते हैं। उनका सपोर्ट और सहयोग के बिना इतनी बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण करना संभव नहीं था। वे बहुत नेकदिल इंसान होने के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा के प्रति समर्पित हैं।’

विदित हो कि फ़िल्म निर्माता कृष्णा ज. हलवाई ने फ़िल्म के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब बताया कि ‘फ़िल्म की कहानी अभी रिवील नहीं करूँगा, बल्कि यह जरूर बताना चाहता हूं कि सिनेमा समाज का आईना होता है। जो फिल्मों के माध्यम से सिखाया व बताया जाता है, वह दुनियां की कोई किताब नहीं सिखा सकती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम इस फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं। यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ समाज में जागरूकता भी लाने का काम करेगी।’

वहीं फिल्म निर्देशक धनंजय तिवारी ने बताया कि ‘आज कल बन रही सास-बहू वाली भोजपुरी फिल्मों से परे समाज में संदेश देने वाली फैमिली ड्रामा फिल्म का हम निर्माण कर रहे हैं। इस फ़िल्म के जरिये ये बताने का प्रयास किया जा रहा है कि हमारी यह फिल्म एक गाथा के रूप में जानी जाएगी। उम्मीद है कि हम दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरेंगे।’

धनंजय तिवारी निर्देशित कृष्णा ज. हलवाई की भोजपुरी फिल्म की मुहूर्त करके शूटिंग शुरू भदोही में

Print Friendly, PDF & Email
Previous post Mohammed Al Sharqi Witnesses The Launch Of The Fujairah International Oud Forum With The Participation Of International Artists And Musicians
Next post Powerstar Pawan Kalyan’s Hari Hara Veera Mallu Storms Into Cinemas This JUNE 12th!